Bihar Weather Update: बारिश थमते ही बिहार में बढ़ी तपिश, तेज धूप छुड़ाने लगा पसीना

 Bihar Weather News 6th July 2022: बिहार में बारिश की रफ्तार थमते ही तापमान बढ़ने लगा है. तेज धूप के कारण परेशानी और बढ़ गई है. अधिकतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने प्रदेश में फिलहाल तेज बारिश होने की संभावना नहीं जताई है.


पटना. देशभर में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय हो चुका है. इसके प्रभाव से देश के कई हिस्‍सों में बारिश रिकॉर्ड की गई है. बिहार में भी मानसून सक्रिय है. शुरुआती दौर में कई क्षेत्रों में अच्‍छी बारिश हुई, लेकिन उसके बाद बारिश की रफ्तार में कमी आई है. इससे किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं. वहीं, बारिश में कमी आने के साथ ही तेज धूप ने एक बार फिर से असर दिखाना शुरू कर दिया है. सुबह से ही तेज धूप होने की वजह से बिहार के तकरीबन सभी हिस्‍सों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. तपिश बढ़ने से लोगों की परेशानियां फिर से बढ़ने लगी हैं. पसीने वाली गर्मी एक बार फिर से सामान्‍य जनजीवन को प्रभावित करने लगा है. मौसम विभाग ने फिलहाली मूसलाधार बारिश की संभावना नहीं जताई है. ऐसे में तापमान में और वृद्धि होने के आसार हैं.


बिहार में फिर से गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है. अधिकांश क्षेत्रों में बारिश न होने और तेज धूप निकलने की वजह से पारा ऊपर चढ़ने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में 5 जुलाई को औसत अधिकतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस ज्‍यादा रिकॉर्ड किया गया. तापमान में वृद्धि होने से एक फिर से लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है. पुरबाई हवा के कारण पसीने वाली गर्मी का असर बढ़ने लगा है. हालात ऐसे हो गए हैं कि सुबह से ही सूर्य चमकने लगता है और तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से पार पहुंच जाता है. दोपहर होते-होते गर्मी का प्रकोप और बढ़ जाता है, ऐसे में लोगों की परेशानियां बढ़ जाती हैं.


बिहार में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? तापमान को लेकर सामने आया ताजा अपडेट


अच्‍छी बारिश के आसार कम

IMD के ताजा अपडेट के अनुसार, बिहार में फिलहाल अच्‍छी बारिश के आसार कम हैं. आगामी 9 जुलाई तक बिहार में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. इस अवधि के दौरान मूसलाधार बारिश की संभावना न के बराबर है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए प्रदेश में फिलहाल बारिश की संभावना कम ही है. ऐसे में आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. फिलहाल इससे राहत मिलने की संभावना नहीं है.



बाढ़ का प्रकोप

हाल के दिनों में मूसलाधार बारिश न होने के बावजूद बिहार के कुछ जिले बाढ़ की चपेट में हैं. नेपाल के तराई वाले इलाकों में मूसलाधार बारिश के कारण प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों से होकर गुजरने वाली छोटी-बड़ी नदियां उफना गईं. इससे सीमांचल के इलाकों में बाढ़ की समस्‍या गहरा गई. पूर्णिया, अररिया, किशनगंज जैसे जिलों में नदियों का पानी रिहायशी क्षेत्रों में घुस गया. तेज कटाव के कारण लोगों के घर और जमीनें भी नदी में समा गईं.


FIRST PUBLISHED : July 06, 2022, 06:27 IST

Post a Comment

Previous Post Next Post